बक्सर में टला रेल हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची अपर इंडिया एक्सप्रेस

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 14 Jul 2019 02:14:43 PM IST

बक्सर में टला रेल हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची अपर इंडिया एक्सप्रेस

- फ़ोटो

BUXAR : एक बड़ा रेल हादसा लोको पायलट की सूझबूझ से टल गया है. बक्सर के पास चौसा रेलवे स्टेशन के नजदीक डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. ड्राइवर की समझदारी से इस बड़े रेल हादसे को टाला जा सका. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन जैसे ही चौसा स्टेशन से आगे बढ़ी तो पटरी से आवाज आने के बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. बक्सर स्टेशन पहुंचने से पहले एक बड़ा हादसा टल गया. 13143 डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस 11:22 में चौसा से पटना की ओर चली थी. कुछ ही समय बाद ट्रेन की पटरी से चटकने की जोरदार आवाज आई. ड्राइवर ने ट्रेन को स्टेशन के पास पास रोक दिया. इस दौरान लोग जमा हो गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यात्रियों को भी आवाज सुनाई दी. अचानक ट्रेन रुकने से अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री अपने कोच से नीचे उतर आए. एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया. जिससे यात्री बाल-बाल बच गए. कोई हताहत होने की खबर नहीं है. सहायक स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को भी घटना के बारे में अवगत कराया गया. हालांकि, रेलवे ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.