RANCHI : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से आज रिम्स में मुलाकात का दिन है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज लालू यादव से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान बिहार में महागठबंधन की स्थिति पर चर्चा होगी।
https://youtu.be/g4GDgiLWAi4
माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा और लालू यादव के बीच मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति के साथ-साथ तेजस्वी के नेतृत्व पर भी बातचीत होगी। कुशवाहा लालू यादव से यह समझने की कोशिश करेंगे कि क्या महागठबंधन को विधानसभा चुनाव के पहले सीएम कैंडिडेट घोषित करना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर महागठबंधन में शामिल घटक दलों ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर विधानसभा चुनाव में जाने पर रजामंद नहीं है जबकि मांझी खुलकर इसका विरोध जता चुके हैं। अब कुशवाहा इस मामले पर लालू यादव की राय जानने की कोशिश करेंगे।