PATNA : राजधानी पटना में कोरोना वायरस बेहद खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है. देश के अंदर कुल 20 ऐसे बड़े शहर जिनमें संक्रमण सबसे ज्यादा है उनमें पटना भी शामिल है. राजधानी पटना में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. पटना समेत देश के 20 बड़े शहरों में संक्रमण की दर 20 फ़ीसदी से ज्यादा पाई गई है. कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिल रहे हैं.
तीसरी लहर में जिस रफ्तार के साथ हर दिन मिलने वाले केस बढ़ रहे हैं, उससे तेज रफ्तार बड़े शहरों में है. मुंबई और कोलकाता में दूसरी लहर के पीक से भी अधिक केस मिलने लगे हैं. देश में प्रति लाख आबादी 19 मामले मिल रहे हैं.
वहीं गुरुग्राम में प्रति लाख आबादी 179 केस मिल रहे हैं. जो बड़े शहरों में सबसे अधिक है. बिहार में लगातार दूसरे दिन 6 हजार से अधिक कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 6393 नए केस मिले हैं. बुधवार को 6413 नए मरीज मिले थे. पटना में सबसे अधिक 2275 नए मरीज मिले हैं. पटना का संक्रमण दर अब 23.02 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
राजधानी पटना के अलावे बिहार के दूसरे बड़े शहरों में भी लगातार कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. लेकिन उनकी तुलना में पटना की रफ्तार कहीं ज्यादा है. गुरुवार को भागलपुर में 273 सहरसा में 256 नालंदा में 215 बेगूसराय में 209 मरीजों की पहचान की गई थी जबकि 100 से ज्यादा मरीजों वाले शहरों में मुजफ्फरपुर, सारण, मुंगेर, दरभंगा, गया, समस्तीपुर, जमुई, पूर्णिया, मधेपुरा, वैशाली और सिवान जिले शामिल है.