ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: सोमवार को बिहार के इन जिलों में भारी वर्षा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर

Bihar News: छात्रा को 100 में मिले 257 अंक, 30 नंबर के प्रैक्टिकल में आए 225; बिहार में रिजल्ट का चमत्कार देख भड़के छात्र

Bihar News: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के पीजी थर्ड सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया, लेकिन इसके साथ ही छात्रों के बीच नाराजगी और भ्रम का माहौल बन गया.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Jul 2025 08:40:52 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRA बिहार विश्वविद्यालय - BRABU) में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के पीजी थर्ड सेमेस्टर का परिणाम मंगलवार देर शाम जारी किया गया, लेकिन इसके साथ ही छात्रों के बीच नाराजगी और भ्रम का माहौल बन गया। परिणाम में भारी गड़बड़ी सामने आई है। सबसे चौंकाने वाला मामला आरडीएस कॉलेज की एक हिन्दी की छात्रा का है, जिसे 100 में 257 अंक दे दिए गए हैं। इसी तरह, 30 अंकों के प्रैक्टिकल में छात्रा को 225 अंक दे दिए गए, जो तकनीकी रूप से असंभव है। इसके बावजूद छात्रा को "प्रमोटेड" तक नहीं किया गया है।


100 से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है, जिससे वे काफी परेशान हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, जिन विभागों ने इंटरनल अंक नहीं भेजे हैं, उन्हीं छात्रों का रिजल्ट रोका गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने कहा कि जिस छात्रा को 257 अंक मिले हैं, उसकी जांच कराई जाएगी और भविष्य में इस तरह की त्रुटियों से बचने के उपाय किए जाएंगे।


इस परीक्षा में कुल 9,000 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से लगभग 8,000 छात्रों को पास घोषित किया गया है। हालांकि हिन्दी, अंग्रेजी और विज्ञान संकाय के कई छात्रों ने रिजल्ट में त्रुटियों की शिकायत की है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण उनका रिजल्ट प्रभावित हुआ है और अब उन्हें सुधार के लिए कई बार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।


इससे पहले भी विश्वविद्यालय में पीजी परिणाम को लेकर गड़बड़ियों की खबरें सामने आती रही हैं। पिछली परीक्षाओं में छात्रों को एक-दो अंकों से फेल कर दिया गया था। उस समय BRABU प्रशासन ने हेड एग्जामिनर की नियुक्ति की बात कही थी, लेकिन गड़बड़ियों पर अंकुश नहीं लग सका है।


मंगलवार को जारी वोकेशनल परीक्षा के परिणामों में भी गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। एक छात्र ने जहां सामान्य कोटे में आवेदन किया था, वहीं उसका परिणाम दिव्यांग कोटे में जारी कर दिया गया है। कई छात्रों के परिणाम में "नॉट क्वालिफाइड" लिखा गया है, जबकि छात्र अर्हता प्राप्त कर चुके थे। इसको लेकर कई छात्रों ने विश्वविद्यालय के सीसीडीसी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।


वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई, लेकिन पहले दिन कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। कई कॉलेजों में सिर्फ 1-2 छात्र ही नामांकन लेने पहुंचे। पहली मेरिट सूची के तहत छात्रों को 9 जुलाई तक नामांकन लेना है। उसके बाद 10 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।


परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने बुधवार को परीक्षा विभाग के कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने डिग्री सेक्शन के स्टाफ को निर्देश दिया कि वे छात्रों के हित में दो घंटे अतिरिक्त काम करें। सभी पेंडिंग मार्कशीट को 30 दिनों के अंदर तैयार कर कॉलेजों को भेजने का निर्देश दिया गया है। साथ ही छात्रों की परेशानी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन हेल्पलाइन और आवेदन पोर्टल शुरू करने की बात कही गई है, ताकि छात्रों को हर बार हार्ड कॉपी लेकर विश्वविद्यालय न आना पड़े।