ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया: स्कूल में बच्चों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप, दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से की छात्रों की पिटाई शराबी पति ने घरेलू विवाद के बाद टांगी से पत्नी को काट डाला, आरोपी को पुलिस ने दबोचा Bihar Election 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का किया बहिष्कार, बोले- BLO को गांव में नहीं घुसने दें Bihar Election 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का किया बहिष्कार, बोले- BLO को गांव में नहीं घुसने दें Heavy Rain Alert: अगले 2-3 घंटे बिहार के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Bihar Transport: कौन साहेब हैं..पूजा मैडम ! मैं बोल रही की अभी तक दो महीने का मिला नहीं है...ऐसे नहीं चलेगा, महिला मोटरयान निरीक्षक और वसूली गैंग के बीच क्या हुई बातचीत Bihar Land Mutation: बिहार में जमीन दाखिल-खारिज के नियम बदले, जानिए.. राजस्व विभाग का नया आदेश Bihar Land Mutation: बिहार में जमीन दाखिल-खारिज के नियम बदले, जानिए.. राजस्व विभाग का नया आदेश Bihar News: जमीनी विवाद में 2 पक्षों के बीच हिसंक झड़प, 9 से अधिक लोग घायल Bihar: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों की करतूत, बच्चों के झगड़े के बाद त्रिशूल से बुजुर्ग की हत्या

Bihar News: छात्रा को 100 में मिले 257 अंक, 30 नंबर के प्रैक्टिकल में आए 225; बिहार में रिजल्ट का चमत्कार देख भड़के छात्र

Bihar News: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के पीजी थर्ड सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया, लेकिन इसके साथ ही छात्रों के बीच नाराजगी और भ्रम का माहौल बन गया.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Jul 2025 08:40:52 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRA बिहार विश्वविद्यालय - BRABU) में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के पीजी थर्ड सेमेस्टर का परिणाम मंगलवार देर शाम जारी किया गया, लेकिन इसके साथ ही छात्रों के बीच नाराजगी और भ्रम का माहौल बन गया। परिणाम में भारी गड़बड़ी सामने आई है। सबसे चौंकाने वाला मामला आरडीएस कॉलेज की एक हिन्दी की छात्रा का है, जिसे 100 में 257 अंक दे दिए गए हैं। इसी तरह, 30 अंकों के प्रैक्टिकल में छात्रा को 225 अंक दे दिए गए, जो तकनीकी रूप से असंभव है। इसके बावजूद छात्रा को "प्रमोटेड" तक नहीं किया गया है।


100 से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है, जिससे वे काफी परेशान हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, जिन विभागों ने इंटरनल अंक नहीं भेजे हैं, उन्हीं छात्रों का रिजल्ट रोका गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने कहा कि जिस छात्रा को 257 अंक मिले हैं, उसकी जांच कराई जाएगी और भविष्य में इस तरह की त्रुटियों से बचने के उपाय किए जाएंगे।


इस परीक्षा में कुल 9,000 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से लगभग 8,000 छात्रों को पास घोषित किया गया है। हालांकि हिन्दी, अंग्रेजी और विज्ञान संकाय के कई छात्रों ने रिजल्ट में त्रुटियों की शिकायत की है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण उनका रिजल्ट प्रभावित हुआ है और अब उन्हें सुधार के लिए कई बार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।


इससे पहले भी विश्वविद्यालय में पीजी परिणाम को लेकर गड़बड़ियों की खबरें सामने आती रही हैं। पिछली परीक्षाओं में छात्रों को एक-दो अंकों से फेल कर दिया गया था। उस समय BRABU प्रशासन ने हेड एग्जामिनर की नियुक्ति की बात कही थी, लेकिन गड़बड़ियों पर अंकुश नहीं लग सका है।


मंगलवार को जारी वोकेशनल परीक्षा के परिणामों में भी गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। एक छात्र ने जहां सामान्य कोटे में आवेदन किया था, वहीं उसका परिणाम दिव्यांग कोटे में जारी कर दिया गया है। कई छात्रों के परिणाम में "नॉट क्वालिफाइड" लिखा गया है, जबकि छात्र अर्हता प्राप्त कर चुके थे। इसको लेकर कई छात्रों ने विश्वविद्यालय के सीसीडीसी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।


वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई, लेकिन पहले दिन कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। कई कॉलेजों में सिर्फ 1-2 छात्र ही नामांकन लेने पहुंचे। पहली मेरिट सूची के तहत छात्रों को 9 जुलाई तक नामांकन लेना है। उसके बाद 10 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।


परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने बुधवार को परीक्षा विभाग के कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने डिग्री सेक्शन के स्टाफ को निर्देश दिया कि वे छात्रों के हित में दो घंटे अतिरिक्त काम करें। सभी पेंडिंग मार्कशीट को 30 दिनों के अंदर तैयार कर कॉलेजों को भेजने का निर्देश दिया गया है। साथ ही छात्रों की परेशानी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन हेल्पलाइन और आवेदन पोर्टल शुरू करने की बात कही गई है, ताकि छात्रों को हर बार हार्ड कॉपी लेकर विश्वविद्यालय न आना पड़े।