ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में 25 हजार+ लोग हर महीने कुत्तों के शिकार, इन जिलों में खतरा सबसे ज्यादा.. Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी भ्रष्ट इंजीनियर इनोवा गाड़ी में भरकर ला रहा था नोट..EOU की टीम पीछे-पीछे पहुंच गई घर, S.E. विनोद राय अरेस्ट..पत्नी पर केस, टंकी में छुपाकर रखा 39 लाख बरामद...12.50 लाख का अधजला करेंसी बरामद Bihar Ips Officer: बिहार कैडर के 1 IAS अधिकारी को प्रधान सचिव व दो IPS अफसरों को DG रैंक में प्रोन्नति, सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar DElEd Exam 2025: कल से शुरू होगी DElEd परीक्षा, इसे पहनकर गए तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री AIR INDIA : Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप BIHAR JOB : बिहार में इतने पोस्ट के लिए निकली ADEO की बहाली, यहां पढ़ें हर डिटेल्स सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर

INDvsENG: खत्म हुई कोहली की बादशाहत, एशिया के नए किंग बने शुभमन गिल; रचा इतिहास

INDvsENG: शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है, 26 साल से कम उम्र में इंग्लैंड में दो शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने। विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए गिल ने विश्व क्रिकेट में मचा दिया तहलका।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Jul 2025 08:44:52 AM IST

INDvsENG

Shubhman Gill - फ़ोटो Google

INDvsENG: भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है। 3 जुलाई को पहले दिन की समाप्ति पर गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसके साथ भारत ने 85 ओवर में 310/5 का स्कोर बनाया है। गिल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जमाया है और 26 साल से कम उम्र में इंग्लैंड में दो शतक बनाने वाले पहले एशियाई और भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी की है, जिन्होंने 25 साल की उम्र में 2003 में दो दोहरे शतक बनाए थे।


गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे कप्तान बने हैं, इससे पहले विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह कारनामा किया था। उनकी 199 गेंदों में 12 चौकों की मदद से बनी 114 रनों की नाबाद पारी ने भारत को मुश्किल स्थिति से उबारा। यशस्वी जायसवाल के 87 और रवींद्र जडेजा के 41* रनों के साथ गिल की छठे विकेट के लिए 99 रनों की नाबाद साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। गिल की बल्लेबाजी में केवल 4% गलत शॉट्स खेले गए, जो 2006 के बाद इंग्लैंड में किसी शतक के लिए सबसे कम है।


एजबेस्टन में 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में गिल ने विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ जगह बनाई। कोहली और धोनी ने दो-दो पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि गिल ने अपनी पहली ही पारी में यह कारनामा किया है। उनकी इस पारी ने न केवल कोहली की बादशाहत को चुनौती दी, बल्कि यह साबित कर दिया कि पंजाब का यह युवा बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार है। पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने गिल की तारीफ में कहा कि उनकी बल्लेबाजी पुराने दौर की याद दिलाती है।  


गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी में परिपक्वता ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में 147 रनों की पारी के बाद एजबेस्टन में भी उनकी शानदार फॉर्म जारी रही। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन गिल ने अपनी संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी से उनकी रणनीति को फिलहाल नाकाम कर दिया है।