PATNA : तीसरा माेर्चा की जन संवाद यात्रा मंगलवार को राजधानी पटना से शुरू हुई. 'इस बार बदलो बिहार' के संकल्प के साथ तीसरे मोर्चे में शामिल नेताओं ने जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फिर जनसंवाद यात्रा शुरू की गई.
जन संवाद यात्रा में यशवंत सिन्हा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, देवेंद्र प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, रेणु कुशवाहा, पूर्व सांसद अरुण कुमार, सत्यानंद शर्मा सहित कई नेता शामिल हैं. यह काफिला 15 जुलाई तक बिहार के 20 जिलों में जाएगी और यात्रा के दौरान कई सभाएं और जन संवाद कार्यक्रम होंगी.
बता दें कि बीजेपी के पूर्व नेता और वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने बिहार चुनाव से पहले तीसरा फ्रंट बनाया है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि जो मुद्दे और मूल्यों की राजनीति करे ऐसा विकल्प वो बिहार को देना चाहते हैं. उन्होनें कहा किआगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा चुनाव लड़ेगा और इसका मुख्य उद्देश्य मौजूदा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा.