DESK : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में संक्रमण से बचाव के तमाम इंतजाम किए जाने के बाद भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. तिरुपति बालाजी मंदिर के 14 पुजारी समेत 140 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
तेजी से केस बढ़ने के बाद मंदिर में कुछ दिन के लिए दर्शन बंद करने के लिए कर्मचारी संगठन और राजनीतिक दल दबाव बना रहे हैं. लेकिन ट्रस्ट ने अभी ऐसा करने से इंकार कर दिया है.
बता दें कि अनलॉक फेज-1 की शुरूआत होते ही 11 जून से तिरुपति मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. वहीं 13 जून को मंदिर में पहला कोरोना का केस आया था. जिसकी संख्या अब बढ़कर 140 हो गई है. इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने ट्रस्ट से मंदिर को फिलहाल बंद करने की मांग की है. वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईवी सुब्बारेड्डी का कहना है कि मंदिर में स्थिति अभी नियंत्रण में है, इसलिए मंदिर फिर से बंद करने का कोई मतलब नहीं है. जो कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं, उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है.