रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
09-Dec-2024 07:51 AM
MUZAFFARPUR : तिरहुत का ताज किसके सिर पर बंधेगा। इसका फैसला आज होगा। सुबह 8 बजे से तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना होगी। इसके लिए मुजफ्फरपुर के MIT कॉलेज परिसर में मतगणना को लेकर पूरी तैयारी की गई है। मतगणना हॉल से लेकर उसके उसके आसपास पूरी तरह बैरिकेडिंग की गई है और जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ताकि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को कैमरे की निगरानी में की जा रही है।
वहीं, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ जिले के एसडीएम ईस्ट अमित कुमार सहित कई अधिकारी मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किए है। मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलो की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त QRT की भी तैनाती की गई है।
बता दें कि तिरहुत स्नातक चुनाव में जदयू समर्थित देवेश चंद ठाकुर चुनाव जीतकर एमएलसी बने थे,लेकिन बाद में उन्होंने सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीतने के बाद सांसद बन गए। जिस कारण से यह सीट खाली हुआ था। उसके बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन का फिर से उपचुनाव हुआ है। तिरहुत उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमे एक प्रत्याशी का निधन हो चुका है।
इसमें एनडीए गठबंधन से जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा चुनावी मैदान में है तो महा गठबंधन से राजद समर्थित प्रत्याशी गोपी किशन चुनावी मैदान में है। वही जन सुराज की बात कर ले तो जन सुराज के समर्थित उम्मीदवार के रूप में डॉक्टर विनायक गौतम चुनाव लड़े हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी की बात कर लें तो शिक्षक नेता बंसीधर बृजवासी सहित कल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं। तिरहुत प्रमंडल के 4 जिले मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली के स्नातक मतदाता ने मतदान किया है। कल इसका मतगणना होना है और अब यह देखना होगा कि जीत का सेहरा किसके सर बंधता है।
इधर, मतगणना स्थल का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कल सुबह से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर अभिकर्ता और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा। उसके बाद मतगणना का कार्य शुरू होगा। जिसमें गैजेटेड ऑफीसर ही मतगणना करेंगे। देर शाम या कल हो कर मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।