MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
CHAPRA: खबर छपरा की है, जहां तिलक समारोह के दौरान दूल्हे पर अपराधियों ने गोली चला दी है। लेकिन गोली दूल्हे को न लगकर उसकी चाची को लग गई। गली लगते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी इलाज की जा रही है।
पीड़ित महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव निवासी तुलसी महतो की 50वर्षीय पत्नी उषा देवी है। बताया जाता है कि उषा देवी अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहती हैं। उसके भतीजे राधेश्याम महतो की शादी तय होने पर वह घर आई थी। जहां सोमवार की देर रात तिलक की रस्म चल रही थी। और उषा देवी अपने फोन में रस्म की वीडियो बना रही थी। इसी दौरान विक्की और अजय नामक दो बदमाश वहां पहुंच गए और तिलक चढ़ रहे दूल्हे राधेश्याम महतो के उपर फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही तिलक समारोह में अफरा-तफरी मच गई। समारोह में शामिल सभी घबरा गए। बदमाशों की चलाई गोली जा कर दूल्हे को ना लगकर उसके बगल में वीडियो बना रही उसकी चाची को लग गई।
परिजन उषा देवी को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस दौरान इस घटना की सूचना के बाद गड़खा थाना को दी है। जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने एक आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विक्की से पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़ित के प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घायल उषा देवी ने बताया कि वह अपने भतीजे के तिलक समारोह में वीडियो बना रही थी। रात के करीबन एक बजे अचानक दो युवक आ धमके और भतीजे पर फायरिंग कर दी। भतीजी तो बच गया लेकिन गोली उसे लग गई है। फिलहाल, डॉक्टरों ने बताया है की महिला खतरे से बहार है। पुलिस अन्य बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।