टीका एक्सप्रेस के नाम पर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा खेल, नॉन कमर्शियल गाड़ियों को भाड़े पर लिया और लगा दिया स्टीकर

टीका एक्सप्रेस के नाम पर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा खेल, नॉन कमर्शियल गाड़ियों को भाड़े पर लिया और लगा दिया स्टीकर

PATNA : बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देने के लिए आज से टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की जा रही है। बिहार सरकार की तरफ से आज कुल 121 टीका एक्सप्रेस शहरी इलाकों के लिए रवाना की जा रही है लेकिन टीका एक्सप्रेस के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेल चल रहा है।


शहरी इलाकों में टीका एक्सप्रेस का परिचालन हो इसके लिए स्वास्थ विभाग में बड़ी संख्या में गाड़ियों को किराए पर लिया है। टीका एक्सप्रेस स्कॉर्पियो गाड़ी पर तैयार किया गया है। लेकिन हैरत की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर गाड़ियां नन कमर्शियल है। नियमों के मुताबिक अगर सरकार का कोई विभाग गाड़ियों को किराए पर लेता है तो इसके लिए कमर्शियल वाहन का उपयोग किया जाना चाहिए लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसा नहीं कर रहा है।


बिहार में टीका एक्सप्रेस के नाम पर शुरू हुए इस नए खेल को लेकर हमारे संवाददाता आर्यन आनंद ने ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है देखिए पूरी रिपोर्ट....