टिकट कटने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- बीजेपी 3 करोड़ रुपये लेकर सिंबल देती है

टिकट कटने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- बीजेपी 3 करोड़ रुपये लेकर सिंबल देती है

BEGUSARAI :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे के राजनीतिक गलियारे में गहमागहमी का माहौल है. भारतीय जनत पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी के पूर्व विधायक ने पार्टी के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाया है. पूर्व विधायक रामानंद राम ने भाजपा के ऊपर आरोप लगाया है कि पार्टी 25 लाख से लेकर 3 करोड़ रुपये लेकर उम्मीदवारों को सिंबल देती है.


पूर्व विधायक और वर्तमान में जाप पार्टी के प्रत्याशी रामानंद राम ने बीजेपी को लेकर एक बड़ा आरोप और सनसनीखेज खुलासा किया है. इनका आरोप है कि इस बार बीजेपी ने प्रत्याशियों के टिकट बंटवारे में पैसे का बड़ा खेल किया है और एक टिकट की कीमत 25 लाख से लेकर 3 करोड़ तक मे बेचे गए हैं. रामानंद राम की माने तो बीजेपी ने इस बार बखरी विधानसभा सीट को जहां 25 लाख में बेचा है, वहीं बेगूसराय विधानसभा को 3 करोड़ में बेचने का काम किया है. रामानन्द राम के इस आरोप में चाहे जितनी भी सच्चाई हो पर रामानंद राम का यह बयान राजनीति गलियारे मेंचर्चा का विषय बन गया है.



आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक  रामानंद राम को इसबार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. वह पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में ताल थोक रहे हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे रामानंद राम ने आज जाप पार्टी से अपना नामांकन भरने से पहले  मीडिया के सामने अपनी भड़ास निकालते हुए बीजेपी पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया. इस दौरान रामानंद राम ने कहा है कि बीजेपी ने उनके पीठ पर छुरा भोंकने का काम किया है. जबकि उन्होंने 10 सालों अपने बीजेपी पार्टी और बखरी की जनता की सेवा की है.