थोड़ी देर में पहुंचेंगे BJP के तमाम विधायक, डिप्टी सीएम के आवास डिनर के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था

थोड़ी देर में पहुंचेंगे BJP के तमाम विधायक, डिप्टी सीएम के आवास डिनर के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था

PATNA: बिहार में महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिलाया जिसके बाद 28 जनवरी को बिहार में NDA की नई सरकार बनी। अब नई सरकार को कल यानि 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। सत्ताधारी दल के पास 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जबकि विपक्ष फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा खेला होने का दावा कर रहा है। विधायकों के संभावित टूट से सभी पार्टियां सहमी हुई है। 


इसी को देखते हुए कांग्रेस ने जहां अपने तमाम विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था तो वही बीजेपी ने बोधगया और राजद ने तो अपने विधायकों को घर में नजरबंद ही कर लिया। कल का दिन बिहार की राजनीति के लिए खास दिन है। कल बिहार विधानसभा में सरकार बहुमत पेश करेगी। कांग्रेस आलाकमान ने अपने विधायकों को पटना आने को कह दिया। 


जिसके बाद कांग्रेस के सभी विधायकों को चार्टर प्लेन से हैदराबाद से पटना लाया जा रहा है। कुछ दिन समय में तमाम विधायक पटना लैंड करेंगे। वही बीजेपी के भी तमाम विधायक बोधगया से पटना के लिए निकल चुके हैं वो भी किसी समय पहुंच सकते हैं। पटना पहुंचने के बाद सभी विधायकों को सीधे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर लाया जाएगा। 


जहां बीजेपी के विधायकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है साथ ही साथ उनके मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है। विजय सिन्हा के आवास पर सिंगर और म्यूजिशियन की टीम पहुंच चुके हैं। जो अपने गानों से बीजेपी विधायकों का मनोरंजन करेंगे। इस दौरान बीजेपी के सभी विधायक एक साथ डिनर करेंगे। 


शक्ति परीक्षण के एक दिन पहले बीजेपी के तमाम विधायकों को बोधगया से पटना लाया जा रहा है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीजेपी के तमाम विधायकों को तीन बस में लाया जा रहा है। बस के आगे 5 गाड़ी और बस के पीछे 32 गाड़ी और एक एम्बुलेंस साथ-साथ चल रहे हैं। कुल 38 गाड़ियो के काफिले के साथ तीन बस को बोधगया से पटना लाया जा रहा है। बीजेपी के सभी विधायकों को आज शाम बस से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर लाया जाएगा। जहां आयोजित भोज में सभी बीजेपी विधायक शामिल होंगे। इस भोज में बीजेपी के वो तीन विधायक भी शामिल होंगे जो पिछली मिटिंग में शामिल नहीं हुए थे।