PATNA : विदेश में रहने वाले को थानेदार ने अभियुक्त बना दिया तो बिहार विधानसभा में इसको लेकर मंत्री जी फंस गये. दरअसल, बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज गृह विभाग का प्रश्नोत्तर काल चल रहा था. विधायक राजेश कुमार सिंह ने गृह विभाग से फुलवरिया थाना कांड संख्या..250/2018 दिनांक 31अक्टूबर 2018 दर्जमामले को लेकर सवाल किया.
इस मामले में गौतम कुमार सिंह एवं सुभास सिंह को प्रतिवादी बनाया गया जबकि गौतम कुमार उस वक़्त सिंगापूर विदेश में रह रहे थे और सुभाष सिंह बडोदरा ग्वालिर में पवार ग्रिड में कार्य करते थे. उस वक़्त के थानाप्रभारी द्वारा उन्हें अभियुक्त बनया गया. एसपी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विधायक ने सवाल उठाया कि ऐसे मामले के दोषी अधिकारियों पर सरकार कब तक कार्रवाई करेगी.
सवाल के जवाब में वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव जवाब दे रहे थे. मंत्री ने कहा पूरे मामले पर सरकार का जवाब स्पष्ट है. लेकिन विपक्ष सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और सदन में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. विपक्ष के हंगामा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की मंत्री जी पूरे मामले की जांच करा लीजिये..
लेकिन विपक्ष का हंगामा होते रहा. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब तारांकित प्रश्न खत्म हुआ लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा और मंत्री सदन से बाहर निकल गए. विपक्ष के हंगामा की वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को आसन देखेगा तब जाकर थोड़ा हंगामा शांत पड़ा.