PATNA : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. लेकिन जिसके कंधों पर शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी है, वही लोग थाने में बैठ कर शराब के मजे ले रहे हैं. वर्दी में बैठे दारोगा जी एकदम चिल्ड पानी में पैग बनाकर शराब का स्वाद चख रहे हैं और वीडियोग्राफी भी करा रहे हैं. ये सब सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है. दरअसल एक शराबी दारोगा का नशा तब उतर गया जब एसपी साहब ने उसे सस्पेंड कर दिया. आइये जानते हैं शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाले इस दारोगा के बारे में...
मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां बिथान थाना में पोस्टेड एक दारोगा अवधेश सिंह को समस्तीपुर एसपी विकास बर्मन ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल पूरा मामला ये है कि शराब पीते हुए दारोगा अवधेश सिंह की तस्वीर सामने आई थी. वायरल तस्वीर में दारोगा अवधेश सिंह ऑन ड्यूटी थाने में बैठ कर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये सवाल उठता है कि बिहार सरकार ने इसे रोकने की जिम्मेदारी जिस पुलिस को दी है अगर वह खुद इसमें डूब जाए तो फिर कैसे सरकार के द्वारा बनाए गए कानून को लागू किया जाएगा.
बिथान थाना में पोस्टेड दारोगा अवधेश सिंह को लेकर ये खबर भी सामने आई है कि इनका एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए 3 लड़कों की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आये थे. इस मामले में समस्तीपुर पुलिस के कप्तान विकास वर्मन ने जांच का आदेश रोसड़ा एसडीपीओ को दिया था.
इस मामले में जांच रिपोर्ट आने से पहले ही दारोगा अवधेश सिंह का एक और कारनामा सामने आ गया. एक फोटो वायरल हुई जिसमें दारोगा जी ऑन ड्यूटी वर्दी में शराब के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. फर्स्ट बिहार झारखंड न्यूज़ चैनल को समस्तीपुर के एसपी तेज तर्रार आईपीएस अफसर विकास बर्मन ने बताया कि उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में रोसड़ा के डीएसपी को जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी दारोगा के ऊपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.