DESK: तेलंगाना में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारी में विभिन्न पार्टियां जुटी हुई है। अभी तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है। बीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने विधानसभा चुनाव को लेकर 115 बीआरएस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। चार विधानसभा क्षेत्र गोशामहल, नरसापुर, नामपल्ली और जनगांव सीट पर अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है।
बता दें कि केसीआर खुद दो जगहों से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। गजवेल और कामारेड़्डी से चुनाव लड़ने का मन उन्होंने बनाया है। केसीआर ने जो लिस्ट जारी की है उसमें 7 प्रत्याशियों को बदला गया है। सोमवार को बीआरएस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने बताया कि 16 अक्टूबर को वारंगल में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि AIMIM से उनकी दोस्ती जारी रहेगी। उन्होंने 95 से 105 सीटें जीतने का दावा किया है। BRS की जारी लिस्ट के अनुसार सिरपुर से कोनेरू कोनप्पा, चेन्नूर (एससी) से बाल्का सुमन, बेल्लमपल्ली (एससी) से दुर्गम चिन्नैया, मंचेरिल से नदीपेल्ली दिवाकर राव, आसिफाबाद (एसटी) से कोवा लक्ष्मी, खानापुर से भूकया जॉन्सन राठौर नाइक को टिकट दिया गया है। देखिये पूरी लिस्ट....