देश में लॉकडाउन बढ़ने के आसार, तेलंगाना सरकार ने 29 मई तक बढ़ा दिया लॉकडाउन, शाम 7 बजे के बाद सूबे में कर्फ्यू

देश में लॉकडाउन बढ़ने के आसार, तेलंगाना सरकार ने 29 मई तक बढ़ा दिया लॉकडाउन, शाम 7 बजे के बाद सूबे में कर्फ्यू

DESK : कोरोना संकट को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन के अभी और बढने के आसार हैं. तेलंगाना सरकार ने इसके संकेत दे दिये हैं. तेलंगाना सरकार ने अपने राज्य में लॉकडाउन को 29 मई तक बढा दिया है. पूरे सूबे में शाम 7 बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है.

मंगलवार की रात तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने सूबे में लॉकडाउन बढाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि सूबे में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना जरूरी हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे सूबे में शाम 7 बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. लोगों को अगर जरूरी सामान खरीदना है तो शाम 6 बजे से पहले खरीद लें. इसके बाद लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा.

गौरतलब है कि तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस के 1096 मरीजों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 628 लोग संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. वहीं 29 लोगों की मौत हो चुकी है. तेलंगाना में हर रोज कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर ही राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढाने का फैसला लिया है.

तेलंगाना सरकार के फैसले से पूरे देश में जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण के बाद भी बंदिशें जारी रहने की संभावना जतायी जा रही है. देश में फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. लेकिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों समेत दूसरे लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति दी है. ऐसे में कई राज्यों में कोरोना का खतरा और बढ़ने की आशंका है. लिहाजा संभावना जतायी जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है.