PATNA : हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने इस कार्यवाई का स्वागत किया है। दिलमणि मिश्रा ने तेलंगाना पुलिस को बधाई देते हुए कहा है कि बिहार में भी इसी तरह की कार्रवाई की आवश्यकता है। आयोग की अध्यक्ष होने के बावजूद दिलमणि मिश्रा का यह बयान बेहद चौंकाने वाला है बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के इस बयान से यह साबित हो रहा है कि राज्य में बलात्कार के मामलों में पीड़ितों को न्याय मिलने में हो रही देरी से आयोग की अध्यक्ष भी नाराज हैं। बिहार पुलिस की कार्यशैली पर दिलमणि मिश्रा ने अपनी इस टिप्पणी से गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
बक्सर में एक महिला को जिंदा जलाए जाने के मामले की जांच कर चुकी दिलमणि मिश्रा ने बिहार पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि बक्सर में दिल दहला देने वाली घटना के बावजूद अब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
आपको बता दें कि बिहार राज्य महिला आयोग की तरफ से लगातार बिहार में बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर पुलिस को दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं, लेकिन उन मामलों में त्वरित गति से कार्यवाही नहीं हो पाई है. आयोग के पास संवैधानिक अधिकार तो है लेकिन उसका दायरा सीमित है. आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के इस बयान के बाद यह बात जाहिर हो गई है कि अपनी बेबसी के कारण हैदराबाद में पुलिस एनकाउंटर की घटना का बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्वागत किया है