तेल-पानी वाले राबड़ी देवी के बयान को BJP ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया, सम्राट चौधरी बोले.. बनिया समाज को बेइज्जत करने कोशिश

तेल-पानी वाले राबड़ी देवी के बयान को BJP ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया, सम्राट चौधरी बोले.. बनिया समाज को बेइज्जत करने कोशिश

PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला था। कहा था कि नीतीश और लालू का गठबंधन, तेल और पानी की तरह है। तेल और पानी कभी एक नहीं हो सकते लेकिन हां, तेल पानी को गंदा जरूर कर देता है। अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि तेल में पानी मिलाने का काम बनिया का है। बनिया और व्यापारी तो अमित शाह खुद हैं वो तेल में पानी मिलाते होंगे इसलिए सबके बारे में  ऐसा सोचते है कि तेल-पानी वाली पार्टी है। बनिया जाति पर राबड़ी देवी के इस बयान को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है। 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राबड़ी देवी का यह बयान अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बनिया समाज के प्रति जो दुर्भावना लालू परिवार की है वो पूरी तरह से पता चलता है। राबड़ी देवी ने जो बयान बनिया समाज के लिए दिया है उसकी बीजेपी घोर निंदा करती है एक जाति को इस तरह से बेइज्जत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस समाज के लिए राबड़ी देवी ने जो कुछ कहा वह बयान किसी राजनेता को नहीं देना चाहिए।   


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सम्राट चौधरी ने  पीएम मोदी को बधाई दी है। उनके जन्मदिन पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे देश में बड़ा अभियान चला रही है। इस दौरान सामाजिक सारोकार से जुड़े कार्य किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे बिहार में सोमवार को युवा मोर्चा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री को जन्मदिन के बधाई देने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं देश के प्रधानमंत्री के नाते सभी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामना देनी ही चाहिए।


पीएम मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। जो समाज पीछे छूट गया है उसे मुख्य धारा में लाने का प्रयास पीएम मोदी कर रहे हैं। यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कही। उन्होंने बताया कि 13 हजार करोड़ रूपया पूरे देश के लिए स्वीकृत करने का काम पीएम मोदी ने किया है। बैंकों को लोन देने को कहा गया है गारंटर खुद पीएम मोदी होंगे। देश के समृद्धि के लिए पीएम मोदी गारंटर बनने को तैयार हुए है। तेल और पानी मिलाने का काम बनिया का काम है राबड़ी देवी के इस बयान को सम्राट चौधरी ने अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि एक समाज के प्रति जो दुर्भावना उनके परिवार की है वो पूरी तरह से प्रतिक हो रहा है। जो बयान राबड़ी देवी ने दिया है इस तरह का बयान किसी राजनेता को नहीं देना चाहिए। राबड़ी के इस बयान की भाजपा घोर निंदा करती है। एक जाति को इस तरह से बेइज्जत करने का प्रयास किया जा रहा है।