तेजस्वी यादव ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोपालगंज कांड को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई

तेजस्वी यादव ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोपालगंज कांड को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई

PATNA : गोपालगंज नरसंहार को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज कोरोना संकट के बीच पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। तेजस्वी यादव ने सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी मीडिया से बातचीत करेंगे। 


माना जा रहा है कि गोपालगंज बिहार में आरोपी जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के मुद्दे को लेकर तेजस्वी नीतीश सरकार पर हमला बोलेंगे। इसके अलावे बिहार में कोरोना महामारी की स्थिति और राज्य सरकार के तरफ से किए जा रहे दावों पर भी तेजस्वी अपनी राय जाहिर करेंगे। आपको बता दें कि गोपालगंज कांड को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की घेराबंदी करते हुए मंगलवार को पटना से गोपालगंज तक यात्रा करने का एलान किया था। तेजस्वी ने नीतीश सरकार को जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। 


उधर तेजस्वी के अल्टीमेटम के बाद नरसंहार मामले में आरोपी जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे और पप्पू पांडे ने गोपालगंज में मीडिया से बातचीत की थी। मंगलवार की शाम पप्पू पांडे का यह बयान सामने आया था कि वह इस मामले में बेकसूर है।।हैरत की बात यह है कि एफआइआर में नाम दर्ज होने के बावजूद विधायक की गिरफ्तारी तो दूर उनसे अब तक पुलिस की पूछताछ भी नहीं हो सकी है। जेडीयू विधायक ने जिस अंदाज में तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए नीतीश सरकार के सुशासन का गुणगान किया था उसके बाद सरकार के इस दावे की पोल खुल रही है की वह ना तो अपराधियों को बचाती है और ना ही किसी को फंसाती है। अब सबकी नजरें तेजस्वी यादव की प्रेस वार्ता पर टिक गई है।