नेपाल संकट से तेजस्वी भी परेशान, मोदी सरकार से तुरंत एक्शन लेने की अपील

नेपाल संकट से तेजस्वी भी परेशान, मोदी सरकार से तुरंत एक्शन लेने की अपील

PATNA : नेपाल क्राइसिस को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी परेशान हैं। तेजस्वी यादव ने नेपाली संसद से भारत के हिस्सों वाला नक्शा पास किए जाने के बाद हैरानी जताई है। तेजस्वी ने कहा है कि यह सब कुछ जो हो रहा है उस पर हमें सोचना होगा। हम भरोसेमंद दोस्त क्यों खो बैठे हैं? तेजस्वी ने इस मसले पर भारत सरकार से तुरंत सकारात्मक पहल करने की अपील की है। 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारत से नेपाल का पुराना संबंध रहा है और खास तौर पर बिहारवासियों का। हमारे सामाजिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक के रिश्ते बहुत पुराने हैं और हमें नेपाल से बिगड़ते रिश्ते को लेकर गंभीरता पूर्वक सोचना होगा। तेजस्वी ने कहा है कि इस मामले का हल जितना जल्दी निकले उतना ही दोनों देशों के लिए ठीक रहेगा। 


नेपाल से बिगड़ते रिश्तो का सीधा और सबसे ज्यादा बिहार पर पढ़ना है पिछले दिनों सीतामढ़ी से सटे नेपाल सीमा पर हुए विवाद के बाद पहली बार भारत - नेपाल बॉर्डर के पास बसे लोगों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। बिहार में अन्य विपक्षी दलों ने भी नेपाल के साथ इस क्राइसिस को जल्द सुलझा लेने की अपील केंद्र सरकार से की है हालांकि अब तक इस पर बिहार सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।