PATNA : नीतीश सरकार ने सुबह सवेरे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। पटना के कई थानों की पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। सुबह 9 बजे तेजस्वी यादव ने गोपालगंज निकलने का ऐलान किया था लेकिन सरकार ने उसके पहले की तेजस्वी की नाकेबंदी कर दी।
सुबह 8:30 बजे से तेजस्वी आवास पर विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। राबड़ी देवी के आवास पर पुलिस की जबरदस्त मौजूदगी देखकर आरजेडी के विधायक भड़के नजर आए कई विधायक पुलिस वालों से उलझ पड़े। पूरे इलाके में पुलिस बल की इतनी बड़ी तैनाती आज के पहले कभी नहीं देखी गई थी।
एक तरफ तो राबड़ी आवास के बाहर हंगामा पसरा है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में तेजस्वी यादव लगातार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के सीनियर लीडर और विधायकों के साथ बैठक कर इस बात की रणनीति बना रहे हैं कि अगर सरकार उनको गोपालगंज जाने नहीं देती है तो आगे कौन सी नीति अपनाई जाए।