75 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, चैन की नींद सो रही है नीतीश सरकार

75 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, चैन की नींद सो रही है नीतीश सरकार

PATNA: एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि लाखों बिहारी बाढ़ से प्रभावित हैं. लेकिन इसके बाद भी नीतीश सरकार चैन की नींद सो रही है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि 75 लाख बिहारवासी बाढ़ से प्रभावित है. 40 लाख प्रवासी श्रमिक बिना काम-धंधे भूखे घर बैठे है. मृत प्रायः स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लाखों कोरोना पीड़ित भगवान भरोसे है. लगभग 7 करोड़ बेरोजगार है. व्यवसायी त्रस्त है. 15 वर्षीय अमानवीय सुशासनी सरकार गहरी निद्रा में है.

इससे पहले भी तेजस्वी यादव कोरोना संकट और बाढ़ पीड़ितों को लेकर सरकार को घेर चुके हैं. इन दिनों खुद तेजस्वी यादव कई जिलों में जाकर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल ले रहे हैं. कई बार तेजस्वी सवाल उठा रहे है कि कोरोना संकट में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जनता के प्रति गंभीर नहीं. इलाज में लापरवाही बरती जा रही है. जल संसाधन मंत्री संजय झा पर भी तेजस्वी यादव निशाना साध रहे हैं कि कई जगहों पर बांध टूट रहा है, लेकिन मंत्री न जनता के बीच जा रहे हैं न ही स्थिति का जायजा ले रहे हैं. सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं.