ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा PATNA: राजस्व सचिव जय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़े 5 अभियानों की समीक्षा की, अपर समाहर्त्ताओं को दिये ये निर्देश Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई

तेजस्वी ने बिहारवासियों के नाम लिखा भावुक खत, बोले- कोरोना से जंग में आप और हम सिपाही, हमारी सरहद हमारी चौखट है

1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Mar 2020 11:19:56 AM IST

तेजस्वी ने बिहारवासियों के नाम लिखा भावुक खत, बोले- कोरोना से जंग में आप और हम सिपाही, हमारी सरहद हमारी चौखट है

- फ़ोटो

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना संकट के बीच भावुक अपील की है। तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों के नाम पत्र लिखा है। उन्होनें कहा है कि कोरोना से जंग में आप और हम सिपाही हैं और हमारी सरहद हमारी चौखट है। उन्होंने लिखा है कि हमें कोरोना के खिलाफ सजग और निडर होकर आगे बढ़ना है। ये खराब समय बीत जाएगा और एक दूसरे के सहयोग से बिहार जीत जाएगा। आइए सबसे पहले आपको पढ़वाते हैं कि आखिर तेजस्वी यादव ने क्या लिखा है।  


प्यारे बिहारवासियों, 

कोरोना से जंग में आप और हम सिपाही हैं, और हमारी सरहद हमारी चौखट है।


आपसे एक विशेष अनुरोध है, कृपया कोई भी भ्रामक, झूठा या अपुष्ट स्त्रोतों से प्राप्त मैसेज आगे फॉरवर्ड ना करें। ऐसा करके किसी अफवाह को फ़ैलाने का हिस्सा ना बनें। याद रखिये मौजूदा स्थिति में एक अफवाह भी कोरोना वायरस जितनी भयावह सिद्ध हो सकती है। हमें सजग होकर लड़ना है निडर होकर बढ़ना है। ये विषम समय बीत जाएगा, एक दूसरे के सहयोग से बिहार जीत जाएगा।   


हमारे बहुत से बिहार के साथी बाहर प्रदेशों में फंसे हुए हैं, सड़को पर हैं। हमारी पार्टी और हम ये भरसक प्रयास कर रहें हैं कि बिहार का एक भी इंसान, चाहे वो देश-दुनिया के किसी भी कोने में हो, मुसीबत से दूर रहे, भूख से दूर रहे, बीमारी से दूर रहे।  इसके लिए जो भी संभव प्रयास हो सका वो हमने किया, कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। मैं आप सब को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि जब तक ये सुनिश्चित नहीं कर लेता कि एक-एक बिहारवासी सुरक्षित ठिकाने पर पहुँच गया है, उसके भूख और बीमारी से लड़ने की पर्याप्त व्यवस्था हो गयी है, हम चैन से बैठने वाला नहीं है।


साथ ही ये कहना चाहता हूं कि लोग इस संवेदनशील घड़ी में जल्दबाजी में कोई भी गलत निर्णय ना लें, सरकार के, पुलिस के हर निर्देश का संजीदगी से पालन करें। अपने साथ-साथ अपने परिवार के जीवन को खतरे में ना डालें,  कृपया आप जहाँ भी हैं वहीं पर रहें। आप तक मदद पहुंचने में थोड़ा विलम्ब जरूर हो सकता है, लेकिन इत्मीनान रखिये आप तक मदद जरूर पहुंचेगी। 


आपसे मेरी यही विनती है की हमें नई चुनौतियों से भी लड़ना है और असल मुद्दे से भी नहीं भटकना है। जो घर में हैं, घर में ही रहें, बचाव के उपाय अपनाते रहें और दूसरो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते रहें।  कोरोना के खिलाफ लड़ाई किसी युद्ध के मैदान से नहीं बल्कि घर से ही मजबूती से लड़ी जा सकती है। आप बिहार के सैनिक है और आपकी सीमा आपकी घर की चौखट है, आप जितना इसके अंदर रहेंगे उतना ही बिहार को मजबूत करेंगे।  


अगर आपको या आपके परिवार में किसी को भी कोरोना से सम्बंधित कोई लक्षण दिखते हैं तो इसे छुपाइये मत, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश कीजिये। सही को बताना है, गलत को फैलाना नहीं है, यही कोरोना से लड़ाई के अस्त्र हैं। इस लड़ाई को आप जितनी कड़ाई से लड़ेंगे उतना ही कोरोना कमजोर होगा। 

 

जो लोग सोशल मीडिया पर हैं वो किसी अपने के मुश्किल में फंसे होने पर सोशल मीडिया को माध्यम बनाएं, सरकार तक अपनी बात पहुचाएं। आपको या आपकी जानकारी में किसी को राशन, दवाई, पानी की समस्या हो तो सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर को सूचना दें, वहां से भी मदद सम्भव ना हो सके तो हमारी पार्टी तक अपनी बात पहुचाएं, हमारे द्वारा आपकी हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।  


जय हिन्द, जय बिहार 

आपका 

तेजस्वी यादव...


लेटर के जरिए उन्होनें बिहारवासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैले अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी मैसेज को फारवर्ड करने से पहले सौ बार सोचें तभी आगे भेजें। साथ ही उन्होनें लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि अगर आपको या आपके परिवार में किसी को भी कोरोना से सम्बंधित कोई लक्षण दिखते हैं तो इसे छुपाइये मत, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश कीजिये। सही को बताना है, गलत को फैलाना नहीं है, यही कोरोना से लड़ाई के अस्त्र हैं। इस लड़ाई को आप जितनी कड़ाई से लड़ेंगे उतना ही कोरोना कमजोर होगा। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार है। अगर आपको किसी भी तरह के मदद की जरूरत हो तो तुरंत हमें सूचित करें। हम आपके हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।