PATNA : शिवसेना-यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात होनी है। जिसको लेकर अब वो बिहार कि राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। ठाकरे यहां से सीधा 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास निकल गए हैं जहां वह तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। इस दौरान ठाकरे से साथ शिवसेना नेता सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और शिवसेना नेता अनिल देसाई भी पटना पहुंचे हैं।
वही, पटना पहुंचने पर शिवसेना-यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं पहली बार पटना आया हूं। यहां आकर लोगों और कार्यकर्ताओं का यह हुजूम देखकर मन में ख़ुशी हुई। उन्होंने कहा कि दो युवा मिल रहे हैं तो बढ़िया मुद्दा को लेकर बातचीत होगी। साथ ही अच्छें मुद्दों पर साथ मिलकर हमलोग काम करेंगे। इसके साथ ही ठाकरें ने कहा कि बिहार समेत तमाम देश के युवायों को साथ आकर हमलोगों के कदम से कदम मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश में अभी जो मुद्दें चल रहे हैं चाहे वो बेरोजगारी हो यह महंगाई इसको लेकर हम युवावर्ग को एकजुट करना कहते हैं। यदि युवा एकसाथ होंगे तो सिर्फ बिहार या महाराष्ट नहीं बल्कि पुरे देश कि तरक्की होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें सबसे पहले यह देखना होगा कि हमारी सोच युवा को लेकर क्या कुछ कहता है। वहीं, जब इनसे यह सवाल किया गया कि मुम्बई में जो बिहारी पर हमला किया जाता है उसके बारे में क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि हमला करने वाले लोग अभी भाजपा के साथ मिलकर वहां सरकार चला रहे हैं।
वही, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद अब आदित्य ठाकरे उनके साथ आए सभी नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास निकल गए हैं। यहां ये सभी लोग मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री के तरफ से चलाए जा रहे विपक्षी एकता कि मुहीम पर बातचीत करेंगे और इसको लेकर कुछ नई रणनीति भी बना सकते हैं।