तेजस्वी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा - गिनती भूल गए हैं भाजपा के लोग, लालू को लेकर भी दी जानकारी

 तेजस्वी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा - गिनती भूल गए हैं भाजपा के लोग, लालू को लेकर भी दी जानकारी

PATNA  :  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार के मसले को लेकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी  पर रविवार को जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लगता है भाजपा वाले लोग गिनती नहीं जानते हैं, वरना देने को लेकर सवाल नहीं करते। वैसे में उनलोगों को बता देना चाहता हूं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के तीन महीने के अंदर ही नियुक्ति पत्र बंटने शुरू हो गए हैं।


तेजस्वी ने कहा कि, केंद्र सरकार ने बैठे लोगों को यह बताना चाहिए कि पिछले आठ साल में जो उन्होंने वादा किया है उसका क्या हुआ है। भाजपा ने लोग शायद यह भूल गए थे कि उनके द्वारा हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा था। उसका क्या हुआ है कितनी नौकरी अबतक उनके द्वारा दी गई है। तेजस्वी ने कहा कि अपनी कमियां छिपाने के लिए भाजपा वाले मुद्दे से भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की सच्चाई जान चुकी है। लेकिन, हमारी सरकार अब वापस से 16 नवंबर को 10 हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है। 


वहीं, उन्होंने इस मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया है कि  राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्या किडनी देंगी। इसका निर्णय कैसे लिया गया? इसपर तेजस्वी यादव  कहा कि लालू यादव को परिवार के सभी सदस्य किडनी देने के लिए तैयार थे। चिकित्सक ने भी कहा था कि कोई खुद का परिवार ही किडनी दे, लेकिन वो बेस्ट मैच होना चाहिए, जिसके बाद रोहिणी का बेस्ट मैच हुआ तो यह  निर्णय लिया गया कि वही पिता जी को किडनी देंगी।


बता दें कि, लालू प्रसाद बीमार हैं। डाक्टरों ने उनके स्वस्थ होने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करने की जरूरत बताई है। सिंगापुर में जल्द ही लालू का आपरेशन होगा। जिसके बाद लालू परिवार में यह निर्णय हुआ कि लालू यादव को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्या देंगी। बता दें कि, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या सिंगापूर में ही रहती है। इसके साथ ही इनका किडनी सबसे अधिक बेहतर तरीके से मैच हुआ है।