ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Expressways: बिहार में एक्सप्रेसवे निर्माण को मिलेगी रफ्तार, नई सरकार ने पांच मेगा प्रोजेक्ट को दी हंरी झंडी Bihar News: रेलवे ने रद्द की बिहार की कई बड़ी ट्रेनें, इस वजह से लिया गया फैसला PATNA NEWS: PMCH में इलाज के बहाने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर गार्ड ने की बदसलूकी; पुलिस जांच में जुटी Bihar News: NDA सरकार की बड़ी योजन, बिहार में उद्योगों का जाल बिछाने की तैयारी; जान लें क्या है पूरी खबर GOPALGANJ: हर्निया के ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप IIITM ग्वालियर ने प्लेसमेंट में मारी बाजी: 38 छात्रों को 50 लाख+ पैकेज, Google-Microsoft से ऑफर तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, इतने रूपये लगे बनाने में Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

तेजस्वी बाबू कुछ तो ध्यान दीजिए : इस जिले के सदर अस्पताल में नहीं मिल रही दवाई, बाहर से लाने के बाद होता है ऑपरेशन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Jan 2024 12:15:19 PM IST

तेजस्वी बाबू कुछ तो ध्यान दीजिए : इस जिले के सदर अस्पताल में नहीं मिल रही दवाई, बाहर से लाने के बाद होता है ऑपरेशन

- फ़ोटो

SHIVHAR : बिहार में महागठबंधन सरकार को सत्ता में आए हुए लगभग 16 महीने का समय हो चूका है। तबसे स्वास्थ्य विभाग की कमान राजद के सबसे कद्दावर नेता और कैबिनेट में दूसरे नंबर के नेता यानी उपमुख़्यमंत्री तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं। इनके तरफ से काजगी तौर पर तो इनके इस विभाग यानी स्वास्थ्य विभाग में काफी बदलाव को लेकर काम किए गए हैं। चाहे वो मिशन -60 या अन्य कई तरह की योजना। लेकिन, इन योजनाओं का जमीनी हकीकत कुछ अलग ही कहानी बयां करती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला शिवहर से निकल कर सामने आया है। जहां सदर अस्पताल में दवाई बाहर से खरीदकर लाने के बाद महिला का ऑपरेशन किया जा रहा है। 


दरअसल, शिवहर सदर अस्पताल से निकलकर सामने आ रही है। जहां सदर अस्पताल शिवहर में मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। आशा के माध्यम से डॉक्टर मरीज से ब्लैक में दवा मंगवाते हैं तब उनका ऑपरेशन किया जाता है। सदर अस्पताल शिवहर में एक आशा के द्वारा कैमरे पर पूरी सच्चाई बताई गयी है। जहां उन्होंने बताई की सदर अस्पताल शिवहर में सभी महिलाओं से बाहर से दवा मंगवाया जाता है। उन्होंने बताई की जो अंदर से कहा जाता है हम लोग वैसे ही करते हैं। जब तक मरीज दवा लेकर नहीं आते हैं। बाहर से तब तक उनका ऑपरेशन नहीं होता है। 


वहीं ,आशा कार्यकर्ता ने कहा कि यहां सबको ऑपरेशन के लिए बाहर से दवाई लाना पड़ता है। हम लोग क्यों जानबूझकर किसी से बाहर से दवाई मंगवाएंगे जब यहां नहीं मिलता है तभी तो बाहर से मंगवाते हैं। जब यहां मिल ही जाता तो फिर बाहर से मंगवाने की क्या जरूरत थी हम लोगों को कौन सा यह शौक लगा है कि हम लोग गरीब परिवार के लोगों को परेशान करें।


आपको बता दें कि, सदर अस्पताल शिवहर लगातार सुर्खियों में रहता है। यहां कभी जलजमाव की समस्या की खबरें निकल कर सामने आती है। उसके बाद कभी अंधेरे में मोबाइल की रोशनी में ऑपरेशन करने का मामला आया तो कभी खराब दवाई वितरण करने का मामला भी आया। इसके बाद  अब एक नया मामला फिर सामने आया है कि सदर अस्पताल में महिला पेशेंट से बाहर से दवा मंगवाया जाता है तब उनका ऑपरेशन किया जाता है। हालांकि इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।