तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर भड़के लालू, कहा - आज जो करना है कर लें सरकार जाएगी तब क्या होगा

तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर भड़के लालू, कहा -  आज जो करना है कर लें सरकार जाएगी तब क्या होगा

PATNA : बिहार की राजनीति में सबसे बड़ी पार्टी राजद के तरफ से आज पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान लालू यादव ने पहले झंडोत्तोलन किया। उसके बाद लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान लालू ने केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला है। 


राजद सुप्रीमों लालू यादव ने कहा कि-  आप हमारी भाईचारा को रौंदा जा रहा है। प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच  नफ़रत फैलाया जा रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था उसको खत्म करने की आज कोशिश की जा रही है। आज लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन्हें डराया जा रहा है। आज पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस हैं। आज पार्टी अपने सभी नेता को याद करती है। आज देश में संविधान ख़तरे में हैं।


इसके आलावा लालू यादव ने तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, आज उनको जो करना है कर लें कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा। आज जिसको जो मन में आए वो करे। मुकदमा करना है तो वो भी करें। लेकिन, जिस दिन आप जाइएगा उस दिन क्या होगा, यह भी आप सोच लीजिए। हमलोग अब डरने वाले नहीं है। हमलोग सबचीज़ बढ़िया से सिख लिए हैं। इस बार कोई कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजद के लोग हमर समय आगे थे तो आगे रहेंगे। लालू ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल। मुकदमा,मुकदमा मुकदमा करो। सिर्फ यही हो रहा है। 2024 में उखाड़ फेकेंगे। नरेंद्र मोदी सोच लो। 


लालू यादव ने कहा कि देहात में पहले लोग गरीबों को ऐसे ही सताते थे। वे कहते थे कि केस कर देंगे, हाईकोर्ट तक पहुंचा देंगे। लेकिन, अब हम लोग डरने वाले नहीं हैं, 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। लालू ने भोजपुरी में बोलते हुए कहा, "उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म नहीं करना, कोई ठहरा नहीं, जिस पर चाहते हैं, मुकदमा करो-मुकदमा करो, जब तू ना रहबा तब का होई।"  लालू के कहने का मतलब है कि जब तुम नहीं रहोगे, तब क्या होगा, नरेंद्र मोदी समझ लें, ज्यादा जुल्म नहीं करना, उखाड़ फेंक देंगे। 


वहीं, लालू ने एनसीपी में टूट को लेकर भी भाजपा पर जमकर हमला बोला है।  लालू यादव ने कहा है कि, हमने एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाया था। हुलोग एकजुट हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। आज देश में बड़े पैमानों पर खरीद बिक्री हो रही है। आज विधायक को खरीद कर सरकार बनाया जा रहा है। लेकिन, ये चीज़ बिहार में नहीं होने वाला है। 


आपको बताते चलें कि,  आज राजद कार्यालय में स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसको लेकर भव्य तैयारी की गई है। 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की गई थी। 1997 से लालू प्रसाद यादव लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। आज स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय को सजाया गया है। पार्टी ने पटना के कई चौक-चौराहों पर तोरण द्वार लगाए हैं। कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं।