PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजप्रताप यादव तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल बनते नजर आ रहे हैं। तेजप्रताप यादव हर हाल में अपने समर्थकों के लिए टिकट चाहते हैं। आज जब तेजप्रताप यादव अचानक पार्टी दफ्तर पहुंच गये और टिकट के दावेदारों से बायोडाटा लेने लेगे तो यह चर्चा शुरू हो गयी कि कहीं तेजप्रताप यादव 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल न बन जाएं।
अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए तेजप्रताप ने जो तेवर दिखाया है उसपर जेडीयू ने चुटकी ली है। जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘पटना प हुंचा तो खबर मिली कि अब बड़े तेजू को उम्मीदवार सर्वे का जिम्मा मिला है लालू जी के द्वारा-बधाई हो भाई, लोकसभा की कसर निकाल लेना आप, छोटे तेजू तो सुना है काॅरेंटीन है, अब मजा आएगा टाॅम एंड जेरी देखने में।
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव आरजेडी के उम्मीदवारों के खिलाफ हीं प्रचार किया था और कई उम्मीदवार भी उतार दिये थे। इस चुनाव में आरजेडी का खाता नहीं खुला उसकी एक वजह तेजप्रताप यादव को भी माना जाता है। अब विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी की टेंशन बढ़ा दी है।