तेजस्वी के बाद तेजप्रताप भी एक्शन में , चाचा नीतीश को घेरने PMCH पहुंच गए

तेजस्वी के बाद तेजप्रताप भी एक्शन में , चाचा नीतीश को घेरने PMCH पहुंच गए

PATNA : गोपालगंज नरसंहार कांड को लेकर छोटे भाई तेजस्वी यादव का आक्रामक तेवर देख चुके बड़े भाई तेजप्रताप ने भी अब चाचा नीतीश को घेरने के लिए कदम आगे बढ़ा दिए हैं. तेजप्रताप यादव आज अचानक से पीएमसीएच पहुंचे हैं और वहां गोपालगंज हत्याकांड के गवाहों से मुलाकात की. गोपालगंज 


तेज प्रताप यादव ने घायल से मुलाकात करने के बाद आश्वासन दिया कि पार्टी इस मुद्दे को नहीं छोड़ने वाली. तेज प्रताप ने कहा है कि अब आगे संघर्ष की चुनौती है. तेज प्रताप यादव ने घायल से मुलाकात के बाद सरकार से मांग की कि जो भी इस मामले के दोषी हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई हो.

लालू के बड़े लाल ने सरकार को चेतावनी दे दी है कि अगर दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी या अन्य कार्रवाई नहीं होती है तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे. तेज प्रताप ने सरकार से कहा है कि इस मामले को हम छोड़ने वाले नहीं हैं.