पसीना आये तो मौसम का बहाना नहीं चलेगा सुशील मोदी जी, जनता सब देख रही है - तेजप्रताप

पसीना आये तो मौसम का बहाना नहीं चलेगा सुशील मोदी जी, जनता सब देख रही है - तेजप्रताप

PATNA : राज्य से बाहर फंसे बिहारियों के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने भी बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेज प्रताप यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बाहर फंसे बिहारियों को वापस लाने का फैसला किस की मांग पर हुआ यह सबको मालूम है लेकिन अब देखना यह होगा कि बिहारियों को वापस लाने के लिए सरकार क्या इंतजाम करती है। 


पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अगर बिहारियों को वापस लाने में पसीना निकल जाए तो मौसम का बहाना नहीं चलेगा। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि हर हाल में बिहारियों को अब सरकार वापस लाएं क्योंकि बहानेबाजी के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। 


तेज प्रताप यादव के पहले उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर नीतीश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के तुरंत बाद तेजस्वी यादव सबके सामने आए थे और उन्होंने कहा था कि अब केंद्र के फैसले के बाद बारी नीतीश सरकार के फैसला लेने की है।