PATNA : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब है. पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर तेज प्रताप यादव भले ही 10 सर्कुलर से प्रदेश आरजेडी कार्यालय तक के साइकिल चलाकर पहुंचे हो. लेकिन तेज प्रताप के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर जगदानंद सिंह ने सफाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब थी लिहाजा वह कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर वापस लौट गए.
जगदानंद सिंह ने कहा है कि तेज प्रताप यादव ने खुद उन्हें इस बात की जानकारी दी कि तबीयत खराब होने के कारण वह घर वापस जा रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सहमति से ही तेज प्रताप यादव आरजेडी कार्यालय से वापस लौट गए.
यह पूछे जाने पर कि क्या तेज प्रताप यादव मुख्य मंच पर लगे पोस्टर से अपनी तस्वीर गायब होने से नाराज हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू और राबड़ी के साथ तेजस्वी यादव की तस्वीर इसलिए लगाई गई. क्योंकि वह हमारे नेतृत्व करता है जो संघर्ष करता है चेहरा उसी का सामने रहता है. बता दें कि तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ साइकिल चलाकर पार्टी दफ्तर पहुंचे थे. दोनों भाई ने एक साथ सरकार पर हमला भी बोला. लेकिन प्रदेश कार्यालय पहुंचते ही तेज प्रताप का सारा उत्साह गायब हो गया. स्थापना दिवस समारोह के मौके पर लगाए गए पोस्टर में लालू राबड़ी के अलावा केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर नजर आ रही थी. पोस्टर से अपनी तस्वीर गायब देखें तेज प्रताप यादव और ठिसुआ गए और फिर अचानक ही कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर निकल गए.