तेजस्वी से दिल्ली में मुलाकात कर पटना पहुंचे तेजप्रताप, कहा - लालू ही रहेंगे आरजेडी अध्यक्ष

तेजस्वी से दिल्ली में मुलाकात कर पटना पहुंचे तेजप्रताप, कहा - लालू ही रहेंगे आरजेडी अध्यक्ष

PATNA : पटना में एक दूसरे से दूर रहने वाले तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई है। दिल्ली से पटना वापस लौटे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि छोटे भाई तेजस्वी से उनकी मुलाकात हुई है। यह पूछे जाने पर कि आने वाले दिनों में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, तेज प्रताप यादव ने दो टूक शब्दों में कहा है कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होने पर तेज प्रताप ने कहा कि वह अभी दिल्ली से वापस आए हैं इसलिए पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हो पाए।