तेजप्रताप यादव की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

तेजप्रताप यादव की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

PATNA: मंत्री वन एवं पर्यावरण तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। 


बता दें कि आज तेजप्रताप यादव विभागीय बैठक में शामिल हुए थे। पटना के अरण्य भवन स्थित, सभागार में बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की तृतीय बैठक तेजप्रताप यादव की अध्यक्षता में आज हुई। बैठक में एन विजयलक्ष्मी प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पी एवं वन पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव, बंदना प्रेयसी के साथ-साथ विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। 


साथ ही बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण के सदस्य भी  वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थिति हुए। बैठक में आर्द्रभूमि संरक्षण और संवर्धन से सबंधित आवश्यक दिशा निर्देश तेजप्रताप यादव ने दिया। जिससे जलवायु परिवर्त्तन और जैव विविधता संतुलित रह सके। बैठक के बाद तेजप्रताप आवास पहुंचे जिसके बाद आज देर शाम उनके सीने में दर्द होना शुरू हो गया जिसके बाद आनन-फानन में पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल उन्हें ले जाया गया।