PATNA : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही कड़े तेवर दिखा रहे हैं। जगदानंद सिंह ने अब लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव का कद भी छोटा कर दिया है। तेज प्रताप यादव ने अपने एक करीबी को पार्टी के संसदीय बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया था लेकिन जगदानंद सिंह ने तेज के इस आदेश को रद्द कर दिया है।
दरअसल आरजेडी के अंदर खाने में तेज प्रताप यादव के आदेश वाला एक लेटर बड़ी तेजी से फैल रहा था लालू के बड़े लाल ने अपने एक करीबी को पार्टी के संसदीय बोर्ड का सदस्य मनोनीत कर दिया था हालांकि इस लेटर को लेकर तेज प्रताप यादव ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया लेकिन आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक के बाद जब जगदानंद सिंह से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि अगर ऐसा कोई आदेश तेज प्रताप यादव ने जारी किया है तो मैं उसे रद्द करता हूं गडर सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी आदेश के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन अगर किसी ने ऐसा आदेश दे दिया है तो मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उसे रद्द करता हूं.
जगदानंद सिंह आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करते रहे हैं तेज प्रताप यादव से उनकी दूरी जगजाहिर है और अब उन्होंने तेज प्रताप के आदेश वाले पत्र को रद्द करके सीधी चुनौती दे डाली है अब देखना होगा कि तेज प्रताप यादव अपने आदेश को रद्द किए जाने पर क्या रुख अख्तियार करते हैं.