तेजी से बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत

तेजी से बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत

NALANDA : नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव में गली में तेजी व लापरवाही से बाइक चलाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान कई लोगों के चोटिल होने की सूचना है.


इधर घटना की सूचना मिलते ही गिरियक पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पासवान समाज के युवक जब रविदास टोला से गुजरते हैं तो बाइक सवार युवक तेज गति से बाइक चलाता है. जिसके कारण कई बार बच्चे महिला और बुजुर्ग घायल हो जाते हैं. 


जब युवकों की टोली इसी तरह के हरकत कर रही थी तो ग्रामीण उग्र हो गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. घटना की सूचना मिलते ही गिरियक पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करने में जुट गई.