1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Dec 2022 03:50:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में झुग्गी झोपड़ी और स्लम में रहने वाले 48 हजार लोगों को पक्का मकान मिलेगा। ये ऐलान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया है। तेजस्वी ने आज यानी गुरुवार को कहा है कि पहले चरण में सर्वे में पटना में 48 हजार ऐसे लोग हैं जो झुग्गी झोपड़ी में अपनी ज़िन्दगी काटने को मजबूर हैं। इन सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और इन्हे पक्का मकान देने की तैयारी है।
आपको बता दें, ग्रामीण विकास विभाग ने नवंबर में सात अरब 76 करोड़ 33 लाख की धनराशि के सभी जिलों को आवंटित कर दी थी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अपूर्ण आवासों के निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए ये राशि जारी की गई थी।
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सामान्य मद में भारत सरकार से राज्य को तीन हजार करोड़ रुपये प्राप्त होना बाकी है। राज्य सरकार ने जो बजट जारी किया है उसे वित्तीय वर्ष 2022-23 में खर्च किया जायेगा। अब ऐसे जितने भी लोग हैं जो स्लम एरिया या झुग्गी झोपडी में अपनी ज़िन्दगी बीता रहे हैं उन्हें जल्द ही पक्का मकान मिल जाएगा।