PATNA: 12 फरवरी को नीतीश सरकार की अग्निपरीक्षा से पहले बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। पार्टी में टूट के डर से आरजेडी ने अपने सभी विधायकों को नजरबंद कर रखा है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर माले और आरजेडी विधायकों को नजरबंद किया गया है।
बिहारम में जारी तमाम तरह के सियासी खेल के बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पहुंची हैं, जहां वे नजरबंद किए गए विधायकों से मुलाकात करेंगी। कहा जा रहा है कि खुद लालू प्रसाद भी तेजस्वी के उस आवास पर पहुंचेंगे जहां विधायकों को नजरबंद किया गया है। लालू प्रसाद के साथ साथ राबड़ी देवी भी सियासी हलचल के बीच एक्टिव हो गई हैं।
बता दें कि 12 फरवरी को नीतीश सरकार को विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा साबित करना है। आरजेडी और कांग्रेस ने दावा किया है कि नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में सफल नहीं होगी। तेजस्वी यादव ने बड़े खेल का दावा तो कर दिया है लेकिन अब अपनी पार्टी में टूट के डर से सहमें हुए हैं। ऐसे में विधायकों को अपने आवास में नजरबंद कर दिया है और उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
बिहार में नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बड़े सियासी खेल की कयासों के बीच तेजस्वी यादव ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। शाम तीन बजे से आयोजित विधायक दल की बैठक में आरजेडी और माले के विधायकों के पहुंचने के बाद उन्हें तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास में नजरबंद कर दिया था। अब कल सभी विधायक यहां से निकलकर सीधे विधानसभा पहुंचेंगे।