DESK : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में हैं और 5 दिसंबर को उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है। इसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जाने वाले हैं। वे आज यानी शनिवार को सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। फिलहाल तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं और आज दिल्ली से ही वे सिंगापुर निकलेंगे। दरअसल, लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ सिंगापुर में रहेगा। यही वजह है कि तेजस्वी यादव आज सिंगापुर जा रहे हैं।
आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती, पत्नी राबड़ी देवी, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और सुभाष यादव पहले से ही सिंगापुर में मौजूद हैं। लालू यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के यहां रह रहे हैं, जो उन्हें किडनी डोनेट करने वाली है। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव भी सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। लालू यादव के साथ-साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का सोमवार को ऑपेरशन होगा और फिर बेटी की किडनी पिता को ट्रांसप्लांट की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम ही दिल्ली रवाना हुए थे। उन्होंने खुद भी इस बात की जानकारी दी थी कि पिता लालू यादव के साथ-साथ बहन रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन होने वाला है। इसीलिए तेजस्वी यादव भी पहले दिल्ली गए और आज यानी शनिवार को वहां से सीधा सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद 5 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव का किडनी का ऑपरेशन किया जाएगा।