PATNA : बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के इस ऑफर के बाद कि ""नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति छोड़कर केंद्र का रुख कर लेना चाहिए""। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हमला बोलने का बड़ा मौका मिल गया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का पोल खोलते हुए जोरदार निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनके अंदर माद्दा है तो वह बीजेपी नेताओं की बात का खंडन करके दिखाएं। तेजस्वी ने पूछा है कि क्या यह सच नहीं है कि उन्होंने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किए बिना ही लोकसभा चुनाव लड़ा और बीजेपी के घोषणापत्र पर ही 16 सांसद के साथ लोकसभा पहुंच गए।
नेता प्रतिपक्ष ने जेडीयू को बीजेपी का पिछलग्गू करार देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बीजेपी की तरफ से लाए गए हर बिल का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी मुद्दे पर उनका स्टैंड अलग कैसे हो सकता है।