1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Mar 2021 11:24:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मंत्री रामसूरत राय को लेकर विपक्ष के हमले और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद और जेडीयू भी पलटवार के मूड में आ गया है. जेडीयू के नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. नीरज ने कहा है कि अब फोर ट्वेंटी के आरोपी भी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि जेल में बैठा व्यक्ति भ्रष्टाचार पर सवाल पूछेगा और तिहाड़ में बैठा क्राइम कंट्रोल की बात करेगा.
नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक संवैधानिक पद है. तेजस्वी को मर्यादा में रहकर बयान देने चाहिए. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद जब बिहार के उप मुख्यमंत्री थे तब उनकी पार्टी के विधायक पर दुष्कर्म करने जैसे बड़े आरोप थे. उस वक़्त तेजस्वी कानून का राज होने की बात कहते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था और जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो नीतीश कुमार ने राजद से अलग होने का फैसला किया था.
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी खुद फोर ट्वेंटी के आरोपी हैं, इसके अलावा उनपर मर्डर केस और एससी-एसटी मामले का भी केस दर्ज है. उन्हें मंत्री राम सूरत राय से सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि आज मंत्री राम सूरत राय प्रेसवार्ता करेंगे जिसके वो अपने ऊपर लगे आरोपों की विस्तृत चर्चा करेंगे.