तेजस्वी पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- लालू ने अपहरण का उद्योग लगाया, बेटा नौकरी का झुनझुना पकड़ा रहा

तेजस्वी पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- लालू ने अपहरण का उद्योग लगाया, बेटा नौकरी का झुनझुना पकड़ा रहा

DESK : बिहार में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर रैलियां जोरों शोरों से चल रहीं हैं. इसी आलोक में अलग-अलग पार्टी के नेताओं के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. भाजपा के स्टार प्रचारकों में से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाल्मीकिनगर के दौनाहा और सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा पहुंचे जहां वो विपक्षियों पर खूब गरजे. योगी ने कहा कि बिहार में फिर राम राज्य लाना है. 


कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने लोगों से सभी सावधानियां बरतते हुए मतदान करने की अपील की. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया साथ ही नीतीश कुमार का भी खूब गुणगान किया. उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश की सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किये हैं. 


कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि उनलोगों ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है.  पशुओं के लिए जो चारा आता था वो भी राजद और कांग्रेस के नेता ही खा जाते थे. राजद को जब सत्ता मिली तो अपहरण उद्योग को बढ़ावा दिया और भारत को मजबूर भारत कर दिया था. अपने संबोधन में योगी ने राममंदिर, धारा 370, पाकिस्तान और साथ ही विंग कमांडर अभिनंदन का भी जिक्र किया. तेजस्वी के नौकरी देने के वादे पर भी योगी ने तंज कसते हुए कहा कि लालू ने अपहरण का उद्योग लगाया, बेटा नौकरी का झुनझुना पकड़ा रहा है.


योगी ने कहा कि अगर बिहार में विकास हो सकता है तो वो सिर्फ मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हो सकता है. इस बार जनता ने भी मन बना लिया है कि बिहार में वापस जंगलराज का वर्चस्व नहीं पैदा होने देंगे और एक बार फिर भारी मतों से एनडीए को जीत दिलाएंगे.