तेजस्वी ने मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड को विधानसभा में रखा, स्पीकर बोले.. ADR की रिपोर्ट में ना हम बचे हैं ना आप

तेजस्वी ने मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड को विधानसभा में रखा, स्पीकर बोले.. ADR की रिपोर्ट में ना हम बचे हैं ना आप

PATNA : नीतीश कैबिनेट में शामिल दागी मंत्रियों का रिकॉर्ड लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज विधानसभा पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले इस मसले पर प्रेस वार्ता की थी और विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में जाकर उन्हें पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध कराया था. विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी तेजस्वी यादव ने इस मामले को सदन में रखा कि उनके पास नीतीश कैबिनेट में शामिल 64 फ़ीसदी मंत्रियों से जुड़ा अपराधिक रिकॉर्ड है, जो एडीआर संस्था की तरफ से दी गई है. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सदन में जब उन्होंने मंत्री रामसूरत राय के ऊपर आरोप लगाए थे तब सत्ता पक्ष की तरफ से सबूत मांगा गया था. आसन ने यह भी कहा था कि इस संबंध में दस्तावेज और साक्ष्य के आधार पर ही कोई बात कहें, आज वह सबूत लेकर आया हूं. तेजस्वी ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट मंत्रियों की तरफ से चुनाव के दौरान खुद दिए गए हलफनामे के आधार पर है. सब ने यह माना है कि उनके ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड को सदन में प्रोसिडिंग का हिस्सा बनाए जाने की मांग रखी. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट सार्वजनिक है और पहले से ही यह पब्लिक डोमेन में है. ऐसे में इसे सदन में एक बार फिर से रखने का कोई औचित्य नहीं.


तेजस्वी यादव जब राज्य के मंत्रियों के बारे में अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देते हुए सदन में बोल रहे थे, तब स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दौरान दर्ज मामलों को भी अपराधिक मामलों की श्रेणी में रखा जाता है, इसमें ना तो मैं बचा हूं और ना ही आप इससे अछूते होंगे. विजय कुमार ने कहा कि आप तो जो भी दस्तावेज लाए हैं उसे रख दीजिए, सदन आगे तय करेगा कि इससे प्रोसिडिंग का हिस्सा बनाया जाए या नहीं. इस दौरान रामसूरत राय को लेकर तेजस्वी आक्रामक भी रहे लेकिन विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें बैठने के लिए कहा और शून्यकाल की कार्यवाही शुरू कर दी.