ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार

तेजस्वी ने मंच से कर दिया एलान, स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Sep 2022 06:53:51 PM IST

तेजस्वी ने मंच से कर दिया एलान, स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस बात की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दी है। तेजस्वी यादव ने आरा में मेंटल हॉस्पीटल के अद्घाटन के दौरान इसकी घोषणा की है। 


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के पहले मेंटर हॉस्पीटल के उद्घाटन करने के लिए आरा पहुंचे थे। जहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों भरेगी। तेजस्वी ने बताया कि फिलहाल 17 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है और जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 60 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


तेजस्वी ने बताया कि इस साल के अंत तक पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर का सृजन कर लिया जाएगा। जिससे बिहार के युवाओं और बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। हर वार्ड के लिए आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा। करीब 60 हजार से अधिक रिक्तियों को भरने की कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में जितनी भी रिक्तियां हैं उसे भरने की कार्रवाई की जा रही है। लगभग 17 हजार पदों के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है।


इस दौरान तेजस्वी यादव ने ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अस्पताल नहीं जाएंगे तो लोगों का इलाज कैसे होगा। कुछ ऐसे डॉक्टर भी हैं जो सालों साल अनुपस्थित रहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब गरीबों की सरकार है इसलिए लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि अगर मरीजों का इलाज नहीं हुआ तो सरकार कार्रवाई करने में परहेज नहीं करने जा रही है और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह एलान किया था कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो वे 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। उधर, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी से एक कदम आगे बढ़कर घोषणा किया कि तेजस्वी ने तो सिर्फ 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन हम आने वाले समय में 20 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। अब जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है तेजस्वी यादव अपने उस वादे को निभाने में जुट गए है।