मिशन-2020 के लिए युवाओं पर तेजस्वी की नजर, 14 सितंबर को युवा RJD की बैठक बुलाई

मिशन-2020 के लिए युवाओं पर तेजस्वी की नजर, 14 सितंबर को युवा RJD की बैठक बुलाई

PATNA : लोकसभा चुनावों में हार के कारण अज्ञातवास पर गए तेजस्वी यादव वापसी के बाद फिर से एक्शन में है। तेजस्वी यादव ने पार्टी और संगठन को लेकर जो होमवर्क किया है उसके मुताबिक युवाओं को जोड़े बगैर आरजेडी बिहार में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकती। https://youtu.be/WsiUFXm9xiw यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने पार्टी के सदस्यता अभियान में सबसे ज्यादा फोकस युवाओं पर रखा है। सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर की गई बैठक में तेजस्वी यादव ने पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेताओं तक को निर्देश दिया था कि वह ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ें। तेजस्वी ने अपनी पार्टी के नेताओं को बताया था कि कैसे बीजेपी ने युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल करके रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। मिशन 2020 के लिए तेजस्वी ने अपनी पार्टी को युवाओं के ऊपर सेंट्रलाइज कर दिया है। इसी रणनीति पर फीडबैक के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगामी 14 सितंबर को युवा आरजेडी की बैठक बुलाई है। तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर बुलाई गई इस बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ-साथ आगामी चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में युवा आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब सहित सभी युवा इकाई के पदाधिकारी शामिल होंगे।