BETTIAH: रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में सीबीआई द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद से उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। बीजेपी तेजस्वी से इस्तीफे की मांग कर रही है तो वहीं तेजस्वी का कहना है कि केंद्र की सरकार उन्हें फंसाने की साजिश कर रही है। इसी बीच बीजेपी ने अब तेजस्वी को लेकर बड़ी बात कह दी है। बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि तेजस्वी आदतन अपराधी हैं और वे कभी भी दो नंबर का धंधा बंद नहीं कर सकते हैं।
बेतिया में मीडिया को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा है कि तेजस्वी यादव बार-बार कह रहे हैं कि सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल किया है वह गलत है। अगर ऐसी बात है तो तेजस्वी को प्रेस के सामने आकर बिहार की जनता को बताना चाहिए कि चार्जशीट में क्या गलतियां हैं। तेजस्वी इस मामले में एक शब्द भी नहीं बोलते हैं और सिर्फ आरोप लगाते हैं कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होने कहा कि तेजस्वी यादव उस वक्त पूरी तरह से बालिग थे जब उन्होंने एक साजिश के तहत महज चार लाख रुपए में पूरी की पूरी एजेंसी खरीद ली थी। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का जब चार मंजिला मकान खरीदा गया, उस समय तेजस्वी बालिग थे।
संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी आदत से मजबूर हैं कि वे कभी भी दो नंबर का धंधा बंद नहीं कर सकते हैं, वे आदतन अपराधी हैं। पिता लालू प्रसाद के चार चार बार चारा घोटाला में जेल जाने के बावजूद तेजस्वी ने उससे सबक नहीं लिया। इतना सब के बावजूद कोई व्यक्ति चार लाख रुपए में कोई फर्जी कंपनी खरीद ले और चार मंजिला मकान खरीदता है तो उसे सामने आकर जनता से बताना चाहिए। तेजस्वी यादव हर बार कहते हैं कि उनको फंसाया जा रहा है तो वे मीडिया के सामने आएं और बताएं कि चार्जशीट में क्या गड़बड़ी है।
उन्होंने कहा कि जो लोग भी अपराध करते हैं उन्हें उस अपराध की सजा मिलती ही है। तेजस्वी ने जो अपराध किए हैं उसकी सजा भी उन्हें मिलेगी। जिस तरह से आज चाचा भतीजा की जोड़ी पूरे बिहार को बर्बाद करने में लगी हुई है उसकी भी सजा आने वाले समय में बिहार की जनता दोनों को देगी।