तेजस्वी से इस्तीफे की मांग को लेकर विधान परिषद में भारी हंगामा, BJP ने सदन से किया वॉकआउट

तेजस्वी से इस्तीफे की मांग को लेकर विधान परिषद में भारी हंगामा, BJP ने सदन से किया वॉकआउट

PATNA: विधानमंडल के दोनों ही सदनों की कार्यवाही आज चौथे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। बीजेपी विधायकों ने पहले विधानसभा से वॉकआउट कर गए और बाद में जैसे ही विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुए तो बीजेपी के सदस्य तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे और बाद में सदन से वॉकआउट कर गए। 


दरअसल, 10 लाख सरकारी नौकरी, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा और तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। आज चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बीजेपी के सदस्यों ने विधान परिषद में जोरदार हंगामा किया। बीजेपी विधायकों ने सदन में तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग उठाई। इसके बाद सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद बीजेपी के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए।


बता दें कि रेलवे में नौकरी के के बदले जमीन लिखवाने के मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ही बीजेपी तेजस्वी से इस्तीफे की मांग कर रही है। बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। अबतक कितने ही मंत्रियों से वे इस्तीफा ले चुके हैं, फिर तेजस्वी के मामले में उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है।