PATNA : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भला बुरा कहे जाने के मामले में सुधाकर सिंह का बयान सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी के अंदर मचे घमासान पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बयान दिया है. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव के इशारे पर तेज प्रताप यादव को टारगेट कर प्रताड़ित किया जा रहा है.
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि आरजेडी में तेज प्रताप यादव लगातार तेजस्वी यादव के निशाने पर हैं. पहले जगदानंद सिंह तेज प्रताप यादव को अपमानित कर रहे थे और अब सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप को उनकी हैसियत बताई है. दानिश रिजवान ने कहा है कि भले ही तेज प्रताप यादव को आरजेडी में प्रताड़ित किया जा रहा हो लेकिन हकीकत यह है कि तेज प्रताप यादव तेजस्वी से ज्यादा लोकप्रिय हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद पार्टी के तमाम नेताओं ने चुप्पी साध ली थी. लेकिन अब तेज प्रताप यादव पर पहली बार इस मामले में किसी ने पलटवार किया है. जगदानंद सिंह के बेटे और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप यादव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी में कोई अहमियत नहीं देता, ना उनके बयानों को गंभीरता से लिया जाता है. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह के तेज प्रताप के ऊपर निशाना साधे जाने के बाद, इस मामले में तेजस्वी और तेजप्रताप को लेकर सियासत तेज हो गई है.