लॉ एंड ऑर्डर पर फिर फूटा तेजस्वी का गुस्सा, ट्वीट करके सीएम नीतीश पर बोला हमला

लॉ एंड ऑर्डर पर फिर फूटा तेजस्वी का गुस्सा, ट्वीट करके सीएम नीतीश पर बोला हमला

DESK: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राज्य में बिगड़ रही लॉ एंड ऑर्डर पर तेजस्वी यादव का गुस्सा फूट पड़ा है। तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। गोपालगंज में ठेकेदार को जिंदा जलाने की घटना से भड़के तेजस्वी ने ट्वीट करके लिखा है कि, ‘बिहार में आवाज़ उठाओगे तो ऐसे ही ज़िंदा जला दिए जाओगे! साथ आओगे तो पाप की लंका में जी भर के कमाओगे! नेताओं की गाड़ियों में अनुकम्पा के ""सिंघम"" अफ़सर आएँगे और नागरिकों का खून चूसकर सुशासनी नेताओं को चढ़ाएंगे। बंदरबांट, घूस, कमीशन की छूट मची है, जनादेश चोरी के दीमक लूट रहे हैं।‘ https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1167678451475714049 अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि, 'बिहार के कथित सुशासन में हर अपराध, हर कुकर्म डंके की चोट पर होता है। हर रंगदारी, हर घूस की हिस्सेदारी सत्तारूढ़ दलों के कुकर्मी नेताओं के जेब में ठूंसा जाता हो तो हड़कंप क्यों मचता?? वसूली, कमीशनखोरी व घूस का चढ़ावा RCP टैक्स के नाम पर जदयू-भाजपा के शैतानी जोड़ी के हवाले!’ https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1167677573339516929 अपने तीसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि, 'गोपालगंज में एक अभियंता देव ने अपने ही घर में 15 लाख रुपये घूस स्वरूप चढ़ावा नहीं देने पर किरासन तेल छिड़ककर ठेकेदार को आग लगा सुशासन की बलि चढ़ा दिया। कोई और राज्य होता तो पूरे सूबे और सरकार व प्रशासन में आग लग गई होती। चौतरफा हाहाकार मच गया होता। जंगलराज के अफ़साने सुनाए जाते।‘ https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1167676990125723648 वहीं एक और ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि, 'बिहार में रोज़ हत्या, बलात्कार, लूटपाट की थोक में आती खबरों का यह आलम है कि हर अपराध का जघन्य कांड अब आम और स्वाभाविक बन गया है। अफसरशाही तो इस चरम पर पहुँच गया है कि बाबू लोग अब खुलेआम रेट कार्ड लगाकर ""सुशासन""-प्रदत्त मूल अधिकार की भांति छाती ठोक घूस व कमीशन वसूल कर रहे हैं।' https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1167676501703168002