PATNA : बिहार में अपराध बेलगाम है लेकिन जेडीयू फिर भी कह रहा है कि नीतीश कुमार बिहार के लिए ठीक हैं। अपराध के मामले में सबसे बुरा हाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम के गृह जिले में बढ़ते क्राइम पर सवाल पूछे हैं।
https://youtu.be/wIHketdosuM
तेजस्वी बता रहे हैं कि नालंदा में अगस्त महीने के अंदर 21 हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस सुस्त है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या बिहार में अपराधियों के सामने उन्होंने हथियार डाल दिए हैं या वह इस इंतजार में बैठे हैं कि अपराध की घटनाएं खुद-ब-खुद रुक जाएंगी।
जेडीयू के नए नारे ठीके हैं नीतीश कुमार पर तेजस्वी लगातार पलटवार कर रहे हैं। तेजस्वी बता रहे हैं कि बिहार में सुशासन का हाल कैसा है और अगर अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अगर अपराधी बेख़ौफ़ हैं तो फिर नीतीश कुमार बिहार के लिए कैसे ठीक हो सकते हैं।