PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत गर्म है और यह गर्माहट लाजिमी भी है क्योंकि मौका चुनाव का है और विपक्ष सरकार और सत्ताधारी पार्टियों पर लगातार हमले कर रही है। कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की थी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया था। तेजस्वी बिहार में कोरोना और बाढ़ के इंतजामों को लेकर भी लगातार सवाल उठा रहे हैं।
तेजस्वी कोरोना टेस्टिंग के आंकड़ो पर भी सवाल उठाते रहे हैं। तेजस्वी के आरोपों पर आज केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना किसी आधार के आरोप लगाता है। सवाल आंकड़ो का नहीं बल्कि पीएम मोदी के 6 सालों के काम को देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने घर-घर बिजली पहुंचायी, सड़क निर्माण कराया। प्रधानमंत्री ने 6 साल के अपने कार्यकाल में जिस तरीके से बिहार में काम किया है उसके बाद विपक्ष कहीं है हीं नहीं।